जोबनेर कृषि महाविद्यालय में मना कारगिल विजय दिवस..सेना के जवानों के साहस को किया सलाम

जोबनेर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय जोबनेर के सीनियर डिवीजन एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने रजत जयंती महोत्सव के तहत कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय सेना के जवानों को सम्मान एवं श्रद्धांजलि दी। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स को कारगिल पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने दौड़ लगाकर भारतीय सेना के अदमय साहस एवं पराक्रम को याद किया। फिर कविता एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. एमआर चौधरी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैडेट्स को बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने किन विषम परिस्थितियों एवं दुर्गम चोटियों पर अपने साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना एवं घुसपैठियों को खदेड़ा था। प्रो. चौधरी ने आगे  कैडेट्स को प्रेरित करते हुए बताया कि आपको विषम परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए एवं देश और संस्था के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। एडीएसडबल्यू डॉ. गजानंद जाट ने कैडेट्स को कारगिल दिवस के महत्व के बारे में बताया। एनसीसी अधिकारी  लेफ्टिनेंट डॉ. बीएल दुदवाल ने बताया कि कैडेट ज्योति चौधरी, अशोक शर्मा, संजू गुर्जर, प्रियंका, गौरव मीणा को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एसपी सिंह, डॉ. बीएस बधाला, डॉ. बीएस चंद्रावत, बीआर मीणा, डॉ. मनोज कुमार मीणा, डॉ. देवाराम, डॉ. नरेंद्र, डॉ. एपी सिंह, डॉ. नवीन एवं डॉ. चरत लाल बेरवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एक कैडेट एक पौधा थीम के तहत पौधारोपण करके एनसीसी सॉन्ग के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

Most Read