जालोर। आर्य वीर दल के राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी दिव्या सोनी, कुसुम सुथार , नेहा सुथार, मयंक भादरू, रुद्राक्ष आर्य तथा राष्ट्रीय खिलाडी केशव शर्मा एवं निखिल गोदारा एवं प्रशिक्षक देवेश आर्य के सम्मान में निकाले गए विजयी जुलूस का जालोर शहरवासियों ने फूल माला पहनाकर जबरदस्त शानदार भव्य स्वागत किया ।आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार एवं महामंत्री शिवदत्त आर्य ने बताया कि जुलूस से पूर्व आर्य वीर दल मुख्यालय पर आयोजित समारोह में दानवीर शिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अंबालाल सोनी, भीमाराम सुथार नोरवा, उप प्राचार्य कांतिलाल राजपुरोहित, शिक्षाविद् प्रियंका शर्मा का संगठन की ओर से माल्यार्पण का स्वागत किया गया। इस अवसर पर दानदाता नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने अपने आप को आर्य वीर बताते हुए संगठन एवं खिलाड़ियों के लिए सहयोग करने के संकल्प को दोहराया। इसके पश्चात सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों एवं आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता विनोद आर्य, अध्यक्ष कृष्ण कुमार , संरक्षक दलपत सिंह आर्य, संचालक प्रशांत सिंह ने माल साफा बनाकर अभिनंदन किया और वीरमदेव चौक में विजयी रथ में बैठाकर रवाना किया गया। जुलूस का वीरमदेव चौक में अंबालाल सोनी , आलोक सोनी , लालकृष्ण सोनी , भीमाराम सुथार, डूंगाराम सुथार,भरत कुमार भादरू एवं गणपत आर्य परिवार द्वारा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण साफा पहनाकर जुलूस का स्वागत किया गया। इसी प्रकार सायरपोल मार्केट में रिंकू सोनी , मानक चौक में व्यापार मंडल, सूरजपोल पर सर्व मेघवाल समाज द्वारा अस्पताल चौराहे पर अंबिका टेंट हाउस, आर्म्सट्रांग जिम के निदेशक अख्तर हुसैन , एस. आर. पेट्रोल पंप के निदेशक रामलाल गौड एवं राष्ट्रीय व्यापार संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह बगड़िया के नेतृत्व में, हरिदेेव जोशी सर्कल पर गुप्ता रेस्टोरेंट , महात्मा गांधी प्रिंसिपल मनीष ठाकुर, सुथार समाज, तिलक द्वार में ओमप्रकाश आर्य , सदर मार्केट में बजरंग क्लॉथ , सूरज मिष्ठान भंडार द्वारा खिलाड़ियों का फूल मालाओं से भव्य एवं शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आलोक सोनी, डूंगाराम सुथार, लालकृष्ण सोनी, वुशू संघ सचिव कन्हैया लाल मिश्रा, संचालक प्रशांत सिंह , राजस्थान थ्रो बॉल संघ के अध्यक्ष छगन आर्य , वरिष्ठ आर्य वीर छगन्नाथ, मोहनलाल आर्य , गणपत आर्य उपस्थित थे। जुलूस के वापस आर्य वीर दल परिसर में पहुंचने पर अभिभावक आलोक सोनी , डूंगाराम सुथार की ओर अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
: