भिवानी
भिवानी भारत माता सेवा मंडल के सदस्यों ने आज मंगलवार को एमसी कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में हनुमान जी की आराधना की गई जिसमें स्थानीय महिला पुरुषों ने भाग लिया।
भारत माता सेवा मंडल नगर अध्यक्ष भीष्म सचदेवा ,बलबीर सिंह सेवा निवृत मुख्य अध्यापक वेद प्रकाश तंवर ,नरेंद्र बांगा ने हनुमान जी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सत्संग का शुभआरंभ किया गया। कलाकार हरीश कुमार ,चंद्र भान ,पदम सिंह चौहान ने हनुमान जी के भजनों को गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता ठाकुर पदम सिंह चौहान,नंदकिशोर ,धर्मपाल वधवा ने कहा कि हनुमान जी के याद करने मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं बल बुद्धि का विकास होता है। सत्संग में आए सभी लोगों से हनुमान जी की नित्य आराधना का अनुरोध किया। हनुमान जी ने जो आदर्श दिखाएं हैं उन पर चल कर अपना जीवन सफल बनाएं। अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
हनुमान जी के सत्संग में निम्न लिखित सदस्यों ने भाग लिया
महावीर तेनेजा ,प्रेम सोनी ,रामलाल सुखीजा ,राकेश अरोड़ा ,सुमेर सैनी , यज्ञ दत्त,अंगना राम ,हरिओम तंवर , सुरेंद्र परमार , सुरेश कुमार, भगवानदास ,ओमप्रकाश चावला, दीवान चंद ,धर्म बीर दहिया , महेश वधवा, मूलचंद ,रामेश्वर दास सहित अनेक बहने शामिल थी।