ग्रामीणों ने व्यवस्थापक सीताराम यादव पर लगाया अनियमिताओं का आरोप
रींगस - ग्राम सिमारला जागीर स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के अनियमिताओं के आरोप को लेकर ग्रामीणों ने सहकारी समिति के कार्यालय पर गुरुवार को ताला लगाकर व्यवस्थापक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति पर कल दोपहर को किसान यूरिया खाद लेने आए थे किसानों के साथ व्यवस्थापक ने अभद्रता करते हुए धक्के देकर बाहर निकाल दिया साथ ही यूरिया खाद के एक कट्टे के साथ जबरन नैनो खाद की एक बोतल लेकर जानी पड़ेगी इस बात को लेकर किसान आक्रोशित हो गए और गुरुवार को सहकारी समिति के कार्यालय पर व्यवस्थापक के खिलाफ नारेबाजी कर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुवालाल महरिया एवं युवा नेता राजेश हरितवाल ने बताया कि किसानों को खेती बाड़ी के लिए यंत्र ट्रैक्टर रोटावेटर हेरा पिलाऊ स्प्रे मशीन आदि कृषि यंत्र अपने निजी कार्य में व्यवस्थापक काम में लेता है प्रदर्शनकारी भाजपा नेता हरिराम फौजी एवं शिम्भू सिंह हरितवाल ने बताया कि व्यवस्थापक भ्रष्टाचार में लिप्त है इसकी जांच उच्च अधिकारियों से करवाने मांग की है किसान गुलजारी शर्मा ने मुझको सहकारी से 50 हजार का लोन मिला था मुझसे दो लाख रुपए वसूल लिए विधवा महिला द्रोपती शर्मा ने बताया कि सहकारी में चपरासी का कार्य करती हूं लेकिन मुझे आज तक तनकाह नहीं मिली किसानों ने बताया कि व्यवस्थापक अपने चाहतों को ऋण देते हैं किसानो की ऋण डायरी अपने पास रखते है मामले को लेकर ग्रामीणों ने यूडीएच मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह खर्रा व सीकर केंद्रीय बैंक के उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सोफा इस मौके पर राजेंद्र कुड़ी भागीरतमल कुड़ी रामगोपाल हरितवाल श्रीराम शर्मा कानाराम शर्मा महेश कुमार शर्मा महेंद्र हरितवाल महावीर मीणा सोहन मीणा तेजपाल सेन रामकिशोर कुड़ी विक्रम हरितवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक सीताराम यादव का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है कल यूरिया खाद के एक कट्टे के साथ नैनो खाद के मामले को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी मामले की निष्पक्ष जांच करवा लो मैं तैयार हूं