जयपुर। हॉट वेदर टूर्नामेंट के गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जीआर मास्टर्स ने जीआर टाइटंस को 7 विकेट से मात दी। मास्टर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए 48.1 ओवर में 238 रन का सम्मानजनक स्कोर स्थापित किया। सचिन स्वामी ने 33, सियाराम चौधरी ने 28 व कुणाल सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। मास्टर्स की ओर से प्रियांशु मोटसरा ने 4 व सुरेश चौधरी ने 2 विकेट लिए।
रनों का पीछज्ञ करते हुए मास्टर्स ने निर्धारित लक्ष्य को मात्र 35.5 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान शिवराज साहू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाये इसमें 18 चौके व 2 छक्के शामिल थे। अमित सैनी (42) पार्थ यादव (36*) ने भी अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया। हनी माली, आदित्य सहारन, देवेंद्र जांगू प्रत्येक ने 1-1 विकेट लिया। शतकवीर शिवराज साहू इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने।
: