साउथ वेस्ट जोन जूडो पुरुष प्रतियोगिता में शेखावाटी विश्वविद्यालय बना उपविजेता, कुलपति प्रोफेसर अनिल राय ने विजेता स्टूडेंट्स को दीं शुभकामनाएं
सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के तीन जूडो खिलाडिय़ों ने नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। यह नेशनल प्रतियोगिता कानपुर में होगी। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता 2024-25 में शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर ने उपविजेता चैंम्पियनशिप पर कब्जा किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने इस उपलब्धि के लिए विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। कुलपति प्रोफेसर राय ने अगली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि विजेता स्टूडेंट नेशनल लेवल पर भी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे।
विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी सौरभ सोनी ने 81 किलो में गोल्ड मेडल व राहुल ने 100 किलो में ब्रांज मेडल जीता। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कोच नूतन कुड़ी को बेस्ट कोच का अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के तीन खिलाडिय़ों सौरभ, राहुल और राहुल सैनी ने कानपुर में होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।