पहली बार एक ही छत के नीचे एकत्र हुए ऋषि मुनि, साधु-संतों, वैदिक आचार्य, ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, टैरो कार्ड रीडर और वैदिक पुजारी, वक्ताओं ने सनातन संस्कृति को किया सांझा
जयपुर। कृष्णा चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को वैदिक रत्न सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया। झारखंड पैलेस एंड रिसॉर्ट, निमेड़ा रोड पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम की शुरूआत न्यायाधीश सोहनलाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। इस कार्यक्रम में देश में पहली बार वैदिक, प्राचीन ज्योतिष एवं सनातन पर शैक्षणिक सत्र आयोजित हुए। इस कार्यक्रम में पहली बार एक ही छत के नीचे ऋषि मुनि, साधु-संतों, वैदिक आचार्यों, ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्री, टैरो कार्ड रीडर, वैदिक पुजारी आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अरुण बंसल, अनुपम जौली, रमेश वशिष्ठ, चंद्र प्रकाश शर्मा एवं सुभेष शर्मन ने उद्बोधन दिया।
कृष्णा चैरिटेबल फाउंडेशन की संस्थापिका अन्नपूर्णा सोनी एवं संस्थापक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में सभी विद्वजनों के सान्निध्य में बहुत कुछ सीखने को मिला और इस वैदिक यात्रा में हिस्सा लेने वालों का सम्मान किया गया। पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस युग में हमें हमारी संस्कृति एवं सनातन को बचाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। शर्मा ने इस अवसर पर आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में एचपी गैस एजेंसी के लोकेश वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने शिरकत की।