वार्षिकोत्सव एंव प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

दसवी  में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 14 विद्यार्थी,एंव स्कूल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 विद्यार्थीयों को सम्मानित

डडूका:  एमजीजीएस अग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय डडूका  मे सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2023-024 मे कक्षा 10 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने बाले 14 विद्यार्थियों तथा सत्र भर मे स्कूल मे शैक्षणिक सहशैक्षणिक एंव खेलकूद प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक स्मृति चिन्ह प्रश्तिपत्र से सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव एंव सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासक सरपंच रेखा महवाई , पीईईओ सैयद नजमूदीन , विशिष्ट अतिथिय जिला कलाल समाज सभा सरंक्षक सुन्दरलाल पटेल , सेवानिवृत्त संघ अध्यक्ष विष्णु प्रसाद रावल , रणजीत सिंह ,रमणलाल जैन ,अजीत काठिया ,रमीला खांट ,केसरीमल जैन ,सेवादार वैष्णव आदि अतिथिय मे वार्षिकोत्सव एंव प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ मे संजय समाधिया के द्वारा स्वागत उदबोधन के साथ अतिथियों का स्वागत किया  गया । अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके रंगा रंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आंगाज किया गया । कार्यक्रम मे छात्रों ने एक से बढ कर एक प्रस्तुतिया पेश की गई ।  विद्यालय प्रशासन की ओर से चेतन पण्डया  ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वो और अधिक लगन के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लग जाये। विष्णुप्रसाद रावल मे कहा आज हम सभी की सफलता एवं इस मुकाम तक पहुचने के लिए केवल गुरु का ही योगदान है जिसे कभी भी भुलाया नही जा सकता। पीईईओ सैयद नजमूदीन ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में विद्यर्थी एवं शिक्षक के साथ साथ उनके अभिभावकों का भी अहम योगदान होता है इसलिए आज के दिन वो सर्वाधिक बधाई के पात्र है। इस मौके रणजीत सिंह सोलकी ,जगदिश वागडिया ,दिलीप सिंह ,संजय बारट ,सुरेश पाटीदार ,परमजीत सिंह, पर शिक्षक एवं अभिभावक ग्रामीण उपस्थित थे।