दांतारामगढ़।सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह दांतारामगढ़ के दौरे पर रहे। दांतारामगढ़ पुलिस थाने में पहुंच कर जनसुनवाई करते हुए लोसल, दांतारामगढ़ व जीणमाताजी पुलिस थाना क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनकर उचित करवाई के निर्देश दिए। आईजी सत्येंद्र सिंह के दांतारामगढ़ पहुंचने पर पुलिस गार्ड द्वारा गॉड ऑफ़ ऑनर देकर आईजी का स्वागत किया गया। सरपंच प्रतिनिधि रतन यादव, एडवोकेट राजेश चेजारा एवं दांतारामगढ़ के लोगों द्वारा आईजी सत्येंद्र सिंह एवं एसपी भुवन भूषण यादव का माला वा पहनाकर स्वागत किया।जनसुनवाई के दौरान पुलिस थानों में दर्ज विभिन्न प्रकरणों में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर लोगों ने परिवाद पेश किए। जनसुनवाई के दौरान उपस्थित लोगों ने दांतारामगढ़ पुलिस थाने में पुलिस कर्मियों के रिक्त पदों को लेकर आईजी को अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस थाने में स्टाफ के काफी पद रिक्त हैं जिनमें दांता व खाचरियावास पुलिस चौकी में सब इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों के पद रिक्त है जिनके कारण दोनों चौकियों में अक्सर ताला लगा मिलता है और नगर पालिका दांता में ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी विकराल है जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की जाए।
मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जनसुनवाई अभियान इसलिए चलाया गया है ताकि दूर दराज के पीड़ित व्यक्तियों की समस्या सुनकर उनका त्वरित समाधान किया जा सके। सीकर जिले में बढ़ रहे मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन पर लगाम की बात को लेकर आई जी ने कहा कि पुलिस करवाई कर रही है लेकिन जिस स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए फिलहाल वह कारवाई नहीं हो पा रही है इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ अक्सर हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर आईजी ने कहा कि पुलिस और मीडिया का समान काम है और मीडियाकर्मी भी कवरेज के लिए हर जगह पहुंचते हैं और इस दौरान कई लोग खबरें प्रकाशित व प्रसारित होने पर मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं अगर कोई व्यक्ति मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करता है अथवा धमकियां देता है तो उसकी शिकायत पुलिस को करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान डीएसपी जाकिर अख्तर, दांतारामगढ़ एसएचओ भवानी सिंह राठौड़, लोसल एसएचओ राकेश कुमार, जीणमाताजी एसएचओ लीलाधर थोरी सहित पुलिस थानों की सीएलजी सदस्य एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।