विद्युत चोरों की धरपकड़ जारी, 6 मामलों में लगाया 3 लाख का जुर्माना

जयपुर। बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उपासना सिंह, सहायक अभियंता (सतर्कता) द्वारा जयपुर ग्रामीण के अंतर्गत रोजड़ा, बैनाड़, दौलतपुरा व नांगल सिरस क्षेत्र में सघन सतर्कता जांच कार्यवाही की गयी। जांच कार्यवाही के दौरान रोजड़ा में 2, बैनाड़ में 1, दौलतपुरा में 1 व नांगल सिरस में 2 मामले विद्युत चोरी के पकड़े गये। यहां पर एलटी पोल पर अवैध आंकडे डालकर परिसरों में विद्युत का अनाधिकृत उपभोग विद्युत चोरी से हो रहा था। मौके के फोटोग्राफ्स लिये जाकर, 4 उपभोक्ताओं व 2 गैर-उपभोक्ताओं के विरूद्ध विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही कर, 6 वीसीआरस् नम्बर क्रमश: 156389, 156392, 156394, 156399, 156409 व 156412 भरी गयी है तथा इन परिसरों के विद्युत कनेक्शनों को काटकर विद्युत मीटर व केबिल को जब्त कर लिया गया है। उक्त मामलों में करीब 3 लाख का जुर्माना लगाया गया है, जिसे जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं/गैर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिये गये है। यदि जुर्माना राशि जमा नहीं करवायी जाती है तो इनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के लिए विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।