धुआं है और आग भी, मामला दूर तलक जाएगा.. ‘नीट में हुआ भयंकर चीट’..लेकिन रद्द नहीं होगी परीक्षा!

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ली गड़बड़ी की जिम्मेदारी, कहा- हाईलेवल कमेटी करेगी मामले की जांच, कांग्रेस को बैठे बिठाए मिल गया बड़ा मुद्दा; चरम पर बयानबाजी 

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट यूजी परीक्षा को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया और स्पष्ट किया कि परीक्षा तो रद्द नहीं होगी। प्रधान ने ये भी बताया कि सरकार ने इस बारे में क्या फैसला लिया है। प्रधान ने कहा, नीट परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों का हित हमारी प्राथमकिता है। इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। हम नीट एग्जाम मामले में हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं, जो पूरे केस की जांच करेगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, कोई भी गुनहगार नहीं बचेगा। प्रधान ने कहा, बिहार सरकार से हमने जानकारी मांगी है। हम लगातार बिहार सरकार के संपर्क में हैं और पटना से हमारे पास कुछ जानकारी आ रही है। आज भी कुछ रिपोर्ट आई है, पटना पुलिस उस घटना की तह तक जा रही है। मामले की डिटेल रिपोर्ट जल्द मिलेगी, और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लेंगे। पूरे मामले की तह तक जाएंगे, ताकि आगे इस तरह की बातें सामने न आए।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा-‘मैं लेता हूं जिम्मेदारी’
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, जो गड़बडिय़ां सामने आई हैं, मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं। सारा मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है। छात्र देश का भविष्य हैं, हम देश का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं। पेपर लीक इंस्टीट्यूशनल फेलियर रहा है, हम ये मानते हैं। प्रधान ने कहा, ‘मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, दुखद घटना हुई है, चुनौतीपूर्ण समय है, मैं खुद कई छात्रों से मिला हूं, उनकी नाराजगी सही भी है, जो भी कानून के हसिाब से सही होगा, वो हम करेंगे।


इन बिंदुओं में समझिए शिक्षा मंत्री के बयान का पूरा सार
-नीट परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी, विद्यार्थियों का हित हमारी प्राथमकिता है। इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।
-हम नीट एग्जाम मामले में हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं, जो पूरे केस की जांच करेगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

-मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। नीट परीक्षा की जिम्मेदारी हम लेते हैं। पूरे मामले की तह तक जाएंगे, ताकि आगे ऐसी बातें सामने न आए।

-प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ एरर स्पेसिफिक रूप से हुआ है। नेशनल टेस्टंिंग एजेंसी हो या एनटीए में कोई भी बड़ा व्यक्ति, अगर दोषियों के खिलाफ एक्शन लेंगे।

नीट मामला व्यापमं का बड़ा रूप’, राहुल गांधी के बयान से मचा सियासी घमासान
इस बीच राहुल गांधी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले का विस्तृत रूप बताया है। राहुल गांधी के बयान के बाद एक तरफ जहां भाजपा ने राहुल गांधी के आरोप को बेबुनियाद बताया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि भाजपा शासित राज्य में बच्चों के भविष्य से ज्यादा खिलवाड़ हुआ है। भाजपा सरकार को इसका जवाब बच्चों और उनके अभिभावकों को देना चाहिए। राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम लेते हुए वो पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं। पेपर लीक करने वाले दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा है कि ये मामला मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले का विस्तृत रूप है।

आज कांग्रेस का इस मामले पर देशव्यापी विरोध-प्रर्दशन का ऐलान
कांग्रेस ने नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन का ऐलान किया है। राजस्थान कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोपों के बीच एनडीए सरकार की चुप्पी के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस जयपुर में राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस जयपुर कलेक्ट्री सर्किल पर 21 जून की सुबह 10 बजे प्रदेश स्तरीय विरोध-प्रदर्शन करेगी। विरोध-प्रदर्शन में पार्टी के सांसद, विधायक, लोकसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित प्रदेशभर के कांग्रेस नेता कार्यकर्ता भाग लेंगे।