शीला नील को कृषि रसायन में शोध के लिए मिली पीएचडी की उपधि

जयपुर। अगरपुरा ग्राम निवासी शीला नील को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) से कृषि रसायन में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। शीला नील ने अपना शोध कार्य डॉ. अदिति कुंडू के निर्देशन में पूरा किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शीला नील ने श्रेय अपने माता-पिता एड. लादूराम मील, प्रेमदेवी और अपने भाई अजीत सिंह नील को दिया है। गौरतलब है कि अजीत सिंह नील भी केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ से गोल्ड मेडेलिस्ट है।