कंसल डेयरी के फार्म हाउस पर 20 ड्रमों में जमा 3000 लीटर दूध नष्ट कराया,

भरतपुर@ मिलावट के खिलाफ शुरू किए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दूसरे दिन मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर ऊंचा नगला के पास एक फार्म हाउस में चल रहे कारखाने पर छापा मारा। यहां 35 में से 20 ड्रमों में करीब 3000 लीटर दूध बर्फ की तरह जमा हुआ मिला। मिलावटी पदार्थ होने की आशंका में टीम ने इसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया।इसके अलावा करीब 600 किलो मावा जब्त कर घी, क्रीम, मावा और दूध के सैंपल लिए गए हैं। एसडीएम संजय गोयल के मुताबिक यह कारखाना अटल बंध स्थित कंसल डेयरी का है। टीम के पहुंचते ही डेयरी मालिक सतीश कंसल और कर्मचारियों और श्रमिकों में हड़कंप मच गया।यहां ड्रमों में बर्फ की तरह जमे दूध की मोबाइल फूड लैब में मौके पर जांच कराई गई तो पता चला कि यह उपयोग में लेने के काबिल नहीं है। फार्म हाउस भारी मात्रा में दूध पाउडर और कुछ केमिकल भी मिले हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए अब अलवर की लैब में भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद कंसल डेयरी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।