खक बाबा धाम में जानकी नवमी पर भरेगा वार्षिक मेला, हुआ गणेश पूजन कार्यक्रम

करणसर। खक बाबा धाम करणसर में जानकी नवमी पर 6 मई 2025 को आयोजित होने वाले वार्षिक मेले व भंडारे को लेकर रामनवमी के अवसर पर गणेश पूजन कार्यक्रम हुआ। पण्डित श्यामसुंदर जोशी के वैदिक मंत्रोचारण के बीच श्री खक बाबा धाम विकास समिति ट्रस्ट करणसर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता एवं सदस्यों द्वारा गणेश पूजन, माञिका पूजन, नवग्रह पूजन, दस दिगपाल पूजन, कलश पूजन, खक बाबा महाराज का पंचामृत स्नान कराकर साफा बंधाकर मंगल आरती की गई। इस दौरान बिरधाराम शेरावत, जगदीश सोनी, मूलचंद औला, प्रभुसिह नाथावत, बंशीधर वर्मा, राकेश मीणा, प्रभुदयाल प्रजापत, पोखरमल कुमावत, अशोक माली, उपसरपंच सत्यनारायण सैन सहित अनेक गणमान्य लौग मौजूद थे।