20 दिन के प्रशिक्षण में महिलाओं ने भगवान लड्डू गोपाल की पोशाक बनाना सीखा

सीकर। खाटूश्यामजी कस्बे के सहकारी समिति के सभागार में आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम (एलईडीपी ) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) के तत्चावधान में जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनू के द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 90 महिलाओं को भगवान लड्डू गोपाल की पोशाक बनाने का बीस दिन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन शुक्रवार को नाबार्ड डीडीएम सीकर एम.एल.मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मीणा ने महिलाओं से कहा कि अब आप अपने हुनर के जरिए रोजगार पाकर अपने परिवार की आर्थिक दशा को और मजबूत कर सकेंगी। 

जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव राजेश अग्रवाल ने महिलाओं को कहा कि आप बेहतर काम करें समिति आपका पूरा सहयोग करेगी। राजीविका खाटू कलस्टर प्रबंधक शशिबाला स्वामी ने महिलाओं को कहा कि आपको रोजगार का अच्छा प्लेटफाॅर्म मिला है, इसलिए कड़ी मेहनत कर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं को मथुरा-वृंदावन का भ्रमण करवाया जाएगा। बीआरकेजीबी बैंक के डीआरएम भुवन व्यास ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनके रोजगार को बढावा दिलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाएगा। कार्यक्रम में बीआरकेजीबी क्षेत्रिय प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, सहकारी समिति खाटू व्यवस्थापक मालीराम निठारवाल, सहायक व्यवस्थापक एस कुमार आदि बतौर विशिष्ट अतिथि थे।  समिति जिला समन्वयक राम अवतार पारीक ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर गणेश कवंर, पूजा सोनी, संतोष देवी, शोभा देवी, मंजू शर्मा, मुन्नी कवंर, सीता वर्मा, हाजरा बानों, सुमन शर्मा, मोनू अग्रवाल मुंडरू सहित अनेक गांव की महिलाएं मौजूद रहीं।

Most Read