नए पोर्टलों में ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर ‘युवा महोत्सव’ में युवाओं का रजिस्टे्रशन पोर्टल, ‘राजस्थान यूथ आईकॉन अवॉर्ड’ का रजिस्ट्रेशन पोर्टल और खिलाडिय़ों के स्पोर्ट्स प्रमाण-पत्र के लिए ‘डिजिटल रिपॉजिटरी’ पोर्टल शामिल
जयपुर। राजस्थान के युवाओं और खिलाडिय़ों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इनकी सुविधा के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा तीन पोर्टल लॉन्च किए गए है। अब उन्हें एकल विन्डो की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। खेल मंत्री डॉ. कर्नल राज्यवर्धन सिह राठौड़ ने जिन तीन पोर्टलों को लॉच किया है, उसमें ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर ‘युवा महोत्सव’ में युवाओं का रजिस्टे्रशन पोर्टल, ‘राजस्थान यूथ आईकॉन अवॉर्ड’ का रजिस्ट्रेशन पोर्टल और खिलाडिय़ों के स्पोर्ट्स प्रमाण-पत्र के लिए ‘डिजिटल रिपॉजिटरी’ पोर्टल शामिल है।
खेल मंत्री, युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा सोमवार को लॉन्च किए गये पोर्टल का उद्देश्य राज्य की विभिन्न सूचनाओं को एकीकृत स्रोत के रूप में इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं व खेलों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां एक ही जगह उपलब्ध करवाना है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पोर्टल लॉचिंग के बाद कहा कि अब रिपॉजिटरी पोर्टल खिलाडिय़ों को उनके सभी खेल प्रमाण पत्रों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा देगा, जिससे उन्हें भौतिक प्रमाण पत्रों की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
खेल मंत्री ने बताया कि विभिन्न बजट घोषणाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए युवा मामले एंव खेल विभाग की वेबसाइट पर पोर्टल तैयार किया गया है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने बताया कि युवा महोत्सव पोर्टल युवाओं के लिए एक विशेष मंच है। इस अवसर पर शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग और अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद डॉ. नीरज के. पवन भी उपस्थित थे।