जोबनेर की अनंतिका जैन ने किया इंडिया टॉप..अखिल भारतीय जूनियर रिसर्च फैलोशिप उद्यानिकी विभाग परीक्षा में लाई सातवीं रैंक

जोबनेर। कस्बे में आईसीएआर, दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जूनियर रिसर्च फैलोशिप उद्यानिकी विभाग की परीक्षा में पूरे भारत में सातवीं रैंक प्राप्त कर अनंतिका (शुभि) जैन ने पूरे परिवार, जैन समाज और जोबनेर को गौरवान्वित किया है। राजस्थान जैन सभा के सदस्य अमित छाबड़ा एवं प्रतिभा सम्मान समिति, जोबनेर के सदस्य विनोद (मीठा) बडज़ात्या व गोकुल बडज़ात्या ने बताया कि यह बहुत ही गौरव का पल है कि समाज की बालिका ने पूरे देश में 7 वां स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए जिसके लिए अनंतिका (शुभि) जैन को राजस्थान जैन सभा, जयपुर और सामाजिक स्तर पर सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। अनंतिका (शुभि) जैन पुत्री सुरेंद्र जैन - सीमा जैन एवं परिवारजन को पार्षद गौरव जैन, पार्षद डॉ महेंद्र गंगवाल, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता बडज़ात्या, निखिल बडज़ात्या, मोंटू ठोलिया, अजय बडज़ात्या, नरेश बडज़ात्या, महेश जैन, वरुण पाटनी, पंकज जैन, मनोज (पिंटू) बडज़ात्या, सोनाक्षी गंगवाल, अखिल बडज़ात्या, अमित काला, मुकेश पाटनी, अभिषेक सेठी, अभिषेक छाबड़ा, मीना जैन, नेहा गंगवाल, सुनीता पाटनी द्वारा बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।