रेनवाल माजी मंदिर श्री हनुति हनुमान जी महाराज कौशल्यादास की बावड़ी में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंदिर पुजारी पंडित गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि सुबह हनुमान जी को सिंदूर का चोला करके श्रृंगार के साथ नई पोशाक धारण कराई गई व मंदिर को सजाया गया l इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना व आरती की गई व नए चांदी के बर्तनों में भगवान के भोग लगाया गया l
हनुमान सहाय शर्मा पहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर बावड़ी, बासडी, पहाड़िया, रामसिंहपुरा मोहब्बतपुरा, डाबला, दादिया, वाटिका सहित दूरदराज के गांवो से भक्तों की भीड़ आती रही
भक्तों ने हनुमान जी महाराज के जन्मउत्सव के अवसर पर एक दूसरे को बधाईया दी रामधनी व विशेष पूजा अर्चना करते हुए हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ किए दिनभर दर्शन करने के लिए भक्तों की बड़ी तादाद में भीड़ लगी रही