एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी स्पोट्र्स में भी होंगे टॉपर, किए जाएंगे यथा संभव प्रयास: मनोज कुमार

विवि के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित संध्याकालीन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मनोज कुमार, खेल को नए आयाम देने का किया वादा 

जोबनेर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय के द्वारा संध्याकालीन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि देश के जाने माने मुक्केबाज अर्जुन पुरस्कार विजेता मनोज कुमार रहे। मनोज कुमार का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह के द्वारा किया गया। गौरतलब है कि मनोज कुमार ने 2 ओलंपिक, 3 राष्ट्रमंडल खेल, 3 एशियाई खेल और 5 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. नरेंद्र व डॉ. बसंत कुमार भींचर ने बताया कि मनोज कुमार को 2017 में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज की ख्याति प्राप्त है। इसके साथ ही उन्होंने वाईएमसीए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप, वाईएमसीए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप, 33वें राष्ट्रीय खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, दक्षिण एशियाई खेलों, सीनियर पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप, गुवाहाटी, सीनियर पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप, विशाखापत्तनम में स्वर्ण पदक, साई जूनियर पुरुष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप, अखिल भारतीय सुपर कप, 6 बार अखिल भारतीय अंतर रेलवे मुक्केबाजी चैम्पियनशिप आदि प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक व 3 बार अखिल भारतीय अंतर रेलवे मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार हासिल किया है। वर्ष 2010 के एशियाई खेल दिल्ली में भी मनोज कुमार स्वर्ण पदक विजेता रहे। मनोज कुमार को 2014 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
मनोज कुमार ने जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता  के प्रयासों की सराहना की। मनोज कुमार ने कहा कि आने वाले समय में वे श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को खेल के क्षेत्र में उच्च स्तर पर ले जाने के लिए यथा संभव सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के लिए कुछ करने के बाद, समाज के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी भी आती है। वे इस जिम्मेदारी से अवगत रहते हुए हमेशा सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश करते है। 

खेल को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की उठानी होगी जिम्मेदारी: मनोज कुमार
मनोज कुमार का कहना है जिस खेल ने उन्हें जीवन में सब कुछ प्रदान किया उस खेल को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी है जिसे मनोज कुमार बॉक्सिंग अकादमी कुरुक्षेत्र के माध्यम से निभाया जा रहा है। साथ ही मनोज कुमार ने कहा कि वे देश भर के नागरिकों को प्रेरित करना चाहते है और उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहते है कि एक व्यक्ति अपनी इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प से कुछ भी कर सकता है। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डॉ. एम आर चौधरी, डॉ. सुदेश कुमार, खेल प्रभारी डॉ. नरेंद्र, डॉ. बसंत कुमार भींचर सहित अन्य वैज्ञानिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे।


 

Most Read