जरूरी काम के लिए छुट्टी लेकर गए कलेक्टर साब..कश्मीर में छुट्टियां मनाते पकड़े गए; मिली फटकार!

करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने झूठ बोलने पर लताड़ा, कहा-राजस्थान में गर्मी से जनता बेहाल; कलेक्टर कश्मीर में छुट्टी पर, अब बड़ी कार्रवाई होने की संभावना


जयपुर। प्रदेश में बढ़ती गर्मी के प्रकोप और पेयजल संकट को लेकर भजनलाल सरकार अलर्ट है। इसी के चलते मुख्य सचिव सुधांशु पंत भी इसको लेकर एक्शन में हैं। इस दौरान मुख्य सचिव ने लापरवाही बरतने पर करौली के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पर अपना जमकर गुस्सा उतारा। दरअसल, मुख्य सचिव प्रदेश में गर्मी और बिजली, पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर्स की ऑनलाइन मीटिंग ले रहे थे। इस बीच करौली के कलेक्टर साहब मुख्यालय पर रहने की जगह जम्मू कश्मीर में ठंडी हवाओं का आनंद ले रहे थे। जब मुख्य सचिव को इस बारे में पता लगा, तो उन्होंने ऑनलाइन बैठक में हिस्सा ले रहे करौली के कलेक्टर की जमकर क्लास लगा दी, क्योंकि कलेक्टर साहब ने जरूरी काम का बहाना बनाकर छुट्टियां ली थी। सच सामने आने पर मुख्य सचिव ने यहां तक कह दिया कि ‘आपके जिले में लोग गर्मी बिजली की किल्लत से परेशान है और आप ठंडी वादियों में घूम रहे हैं।’ इधर, मुख्य सचिव की फटकार के बाद माना जा रहा है कि करौली कलेक्टर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं।
दरअसल, राजस्थान में बढ़ रहे गर्मी के प्रभाव के चलते सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर मुख्य सचिव सुधांशु पंत अलर्ट हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग लेकर हालात की समीक्षा की। एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि मुख्य सचिव करौली और सवाई माधोपुर के कलेक्टर्स की बैठक ले रहे थे, तभी उन्होंने करौली कलेक्टर की लोकेशन पूछी। इस पर कलेक्टर ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर है। यह सुनकर मुख्य सचिव भडक़ गए। उन्होंने ऑनलाइन ही कलेक्टर की जमकर क्लास लगा दी। दरअसल, करौली के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जरूरी काम से होमटाउन जाने के लिए छुट्टियां मांगी, लेकिन कलेक्टर होम टाउन की जगह जम्मू कश्मीर में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं।

लोग गर्मी, बिजली, पानी से परेशान और आप ठंडी वादियों में: मुख्य सचिव
इस दौरान मुख्य सचिव ने ऑनलाइन मीटिंग में करौली कलेक्टर पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ‘आपने जरूरी काम से होमटाउन जाने के लिए छुट्टियां मांगी थी, यदि आपने कश्मीर ट्रिप की जानकारी पहले दी होती, तो छुट्टियां रद्द की जा सकती थी।’ आपके जिले में गर्मी और बिजली पानी की समस्या के बीच यह आपका गैर जिम्मेदाराना कदम हैं। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि ‘आपके जिले में लोग गर्मी, बिजली और पानी से परेशान है और आप ठंडी वादियों में छुट्टियों पर चले गए। आपका गैर जिम्मेदाराना रवैया आपके प्रशासनिक संवेदनशीलता पर खड़ा करता है।’


मुख्य सचिव की फटकार के बाद कलेक्टर साहब की सिट्टी पिट्टी हुई गुम 
सीएस का कड़ा रुख देखकर अन्य अधिकारी सन्न रह गए। वहीं कलेक्टर साहब की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। राजस्थान में इन दिनों गर्मी के कारण बिजली-पानी की खासा दिक्कत हो रही है। बिजली पानी की किल्लत से परेशान लोग सडक़ों पर आ रहे हैं। सीएस पंत ने दौसा में अधिकारियों की ली बैठक के दौरान खासतौर पर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल करते हुए साफ हिदायत दी थी कि अति आवश्यक होने पर वे जिला कलेक्टर से ही छुट्टी ले सकेंगे। लेकिन करौली में तो खुद कलेक्टर ही छुट्टी पर थे। पंत ने कहा कि आपने सीएस से ही झूठ बोला और छुट्टी लेकर कश्मीर पहुंच गए.।आपने तो जरूरी काम से होम टाउन (लखनऊ) जाने के लिए छुट्टी ली थी। आप झूठ बोलकर जनता को गर्मी में बेहाल छोडक़र कश्मीर में घूम रहे हो।