पात्र मतदाताओं के लिए होम वोटिंग का प्रथम दिन, 5 से 13 अप्रेल तक होगी होम वोटिंग जिले के 475 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने शुक्रवार को घर से किया मताधिकार का प्रयोग

सीकर। जिले में होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले पात्र मतदाताओं ने शुक्रवार को अपने मताधिकार प्रयोग कर मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी की। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में लोकसभा चुनाव में पहली बार पात्र मतदाताओं (दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकजन, गंभीर बीमारियों से पीड़ित तथा मतदान केंद्र तक पहुंचने में असक्षम) को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि जिले में  होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले पात्र मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के माध्यम से 5 से 13 अप्रेल तक मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत विशेष मतदान दल पात्र मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराएंगे। 

        जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी  ने बताया कि होम वोटिंग के लिए जिले में 4 हजार 909 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पात्र है। इनमें से 85 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकजन 3848 व 1061  दिव्यांग मतदाता है। इनमें से शुक्रवार को होम वोटिंग के पहले दिन 475 मतदाताओं ने घर से मतदान किया, इनमे  85 वर्ष से अधिक के 361  एवं पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के 114  मतदाताओं ने मतदान किया। गौरतलब है कि होम वोटिंग के लिए निर्वाचन विभाग ने बीएलओ के जरिए घर-घर फार्म वितरित कराए थे। इसके तहत प्रथम दिन जिले में शुक्रवार को 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिये मताधिकार का प्रयोग किया और अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने बॉल पेन से क्रॉस या टिक मार्क लगाकर उसे सीलबंद कर मतदान पेटी में डाला।

विशेष योग्यजन मुकेश कुमार, दीपचंद एवं 88 वर्षीया बाली देवी ने पहले दिन घर से होम वोटिंग द्वारा मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने घर से मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।