मुण्डोता में अघोषित बिजली कटौती से आक्रोश, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कई बार शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, सरपंच के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन, संविदाकर्मियों द्वारा घूसखोरी और अभद्रता की भी शिकायत

जयपुर। ग्राम पंचायत मुण्डोता में आए दिन कटौती से परेशान स्थानीय निवासी सैकड़ों की संख्या में विद्युत ग्रेड मुण्डोता पर एकत्रित हुए। लेकिन, आला अधिकारियों की तरफ से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। इस पर ग्राम पंचायत मुण्डोता सरपंच आशा बुनकर द्वारा सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि विभाग में संविदाकर्मियों द्वारा किसी कार्य को लेकर रिश्वत मांगने एवं अभद्रता होने की घटनाएं आए दिन होती रहती है, इसके बार में भी पहले सहायक अभियंता को बताया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। साथ ही बताया गया कि बिजली कटौती के कारण आमजन को काफी परेशानी हो रही है लेकिन विद्युत विभाग की तरफ से ना तो कटौती की कोई सूचना होती है बल्कि जब चाहे तब ही बिजली की कटौती कर ली जाती है। ज्ञापन में मांग की गई है कि बिजली की कटौती को बंद किया जाए अन्यथा ग्रामवासीयों द्वारा आने वाले दिनों में अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। 

मूण्डोता पावर हाउस को 33 के.वी. हिंगोनिया फीडर से हटवाकर चम्पापुरा फीडर से जुड़वाने की भी मांग
साथ ही मांग की गई है कि मुण्डोता पावर हाउस को 33 के.वी. हिंगोनिया फीडर से हटवाकर चम्पापुरा फीडर से जुड़वाया जाये जिससे कि विद्युत कटौती समबंधित समस्या का निवारण हो सके। अगर मुण्डोता पावर हाउस को 33 केवी, चम्पापुरा फीडर से जोड दिया जाता है तो आमजन को काफी सुविधा होगी जबकि नांगल लाड़ी पावर हाउस मुण्डोता पावर हाउस से 3 किलोमीटर आगे है फिर भी वह चम्पापुरा फीडर से 33 के.वी. से जुड़ा हुआ है।