श्री काबरिया बालाजी महाराज मंदिर में भागवत कथा का दूसरा दिन, विभिन्न प्रसंगों ने किया भावविभोर

हिंगोनिया। करणसर के पास खिरवा लक्ष्मीपुर में श्री काबरिया बालाजी महाराज मंदिर में ऐतिहासिक भागवत कथा का आयोजन श्रीश्री 1008 महंत हीरापुरी महाराज शीतल दास महाराज के पावन सानिध्य में चल रहा है। आयोजन के तहत पंडित गोपाल शास्त्री के सानिध्य में सोमवार प्रात: पूजन अर्चना हुआ। मंदिर पुजारी शंकर दास स्वामी ने बताया कि द्वितीय दिवस की कथा में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने आत्मदेव की कथा, कौरव पांडवों का युद्ध, परीक्षित जन्म, सुखदेव जन्म, सती प्रसंग एवं शिव विवाह का वर्णन किया। ‘सजाई गई लगन, तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा’ भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया। इस अवसर हजारों भक्तजन उपस्थित रहे।