पौधरोपण कर परिवेश को हरा-भरा रखने का लें संकल्प, पर्यावरण संरक्षण में हो समुचित भागीदारी": सत्यानी

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिले के रतनगढ़ मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण गौसेवा पिंजरापोल समिति में पौधरोपण कर आमजन से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि हम सभी मिलकर पौधरोपण करें और परिवेश को हरा-भरा रखने का संकल्प लें। पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयासों में प्रत्येक व्यक्ति की समुचित भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति आवश्यक रूप से इस वर्षा ऋतु में कम से कम एक पेड़ लगाए व उसकी समुचित देखभाल की जिम्मेदारी ले। सभी के सम्मिलित प्रयासों से हम क्षेत्र को हरा-भराव खुशहाल रख सकेंगें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने पीपल, शीशम, बड़, नीम, मौसमी व जामुन के पेड़ लगाए तथा गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए फीडबैक लिया। पौधरोपण के दौरान रतनगढ़ एसडीएम अमित वर्मा, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डॉ निरंजन चिरानिया, गौशाला संचालक अंजनी कुमार शर्मा, गौशाला अध्यक्ष अशोक कुमार, गौशाला सचिव चतुर्भुज सैनी, मुरारी लाल पारीक, रामप्रसाद प्रजापत, बाबूलाल  इंदौरिया, मुरारी लाल पारीक, प्रताप बोथरा सहित अन्य उपस्थित रहे।