शातिर नकबजनों ने कर रखा था नाक में दम..बिंदायका थाना पुलिस ने धर दबोचा पूरा गिरोह

तीन शातिर नकबजन और एक शातिर चोर गिरफ्तार, सूने मकानों को बनाते थे निशाना, बिंदायका थाना क्षेत्र सहित कई इलाकों में दिया वारदात को अंजाम, चोरी गया माल और वाहन भी बरामद


जयपुर। पुलिस थाना बिन्दायका ने तीन शातिर नकबजनों और एक शातिर चोर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चुराया गया माल और वारदात के उपयोग में ली गई स्कूटी और एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस थाना बिन्दायका तथा पुलिस थाना करणीविहार, भांकरोटा व शिप्रापथ में पूर्व में की गई वारदातों को खुलासा हुआ है। 
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस थाना बिन्दायका जयपुर पश्चिम पर परिवादी सुयश जोसफ ने परिवाद दर्ज करवाया कि जब वे अपनी माता के इलाज के लिए चेन्नई गए हुए तो पीछे तो उसके सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। जब वे जयपुर वापस आए तो पाया कि घर से 1 डायमण्ड सेट, 4 सोने के कड़े, 4 सोने की अंगूठी (बड़ी), 2 सोने की अंगूठी (छोटी), 4 सोने की बालियां और चांदी के सामान सहित अन्य माल चोरी हो गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए नीरज पाठक अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में आमिर हसन सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर पश्चिम के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक भजन लाल के नेतृत्व में मुकेश कुमार एएसआई, छोटूराम हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल विपिन कुमार, महेन्द्र कुमार, जुगल किशोर, दिनेश कुमार और श्रीराम की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। 
गठित टीम द्वारा गहन पड़ताल कर आरोपी काना कमती उर्फ कानू पुत्र त्रिवेणी कंमती (18 साल) निवासी गांव गहर जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी डी 77 गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती धाबास थाना करणीविहार, अमन पाल मीणा (18 साल 2 माह) निवासी गोविन्दपुरा थाना सांभर लेक जयपुर ग्रामीण हाल स्थायी निवासी 669-670 कच्ची बस्ती गिरधारीपुरा थाना करणीविहार जयपुर, विशाल शर्मा पुत्र (22) निवासी सी 03 गिरधारीपुरा टैम्पू स्टैण्ड कच्ची बस्ती धाबास थाना करणीविहार जयपुर को दस्तेयाब किया जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों द्वारा चोरी गया माल बरामद किया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारें में पूछताछ जारी है।

दिन में सूने मकानों की रेकी करते और रात को देते वारदात को अंजाम
आरोपी सूने मकानों की दिन में रैकी करते थे और जिन मकानों पर दिन में बाहर के गेट पर ताले लगे होते, उन मकानों को चिन्हित कर दो तीन तक रैकी कर रात्री में वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों द्वारा थाना बिन्दायका में दो अन्य वारदातें करना, करनी विहार थाना इलाके सहित अन्य कई स्थानों नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया गया है।