योग प्रशिक्षक महासंघ की नई कार्यकारणी की घोषणा

घाटोल : चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी और सीएचसी   में कार्यरत योग प्रशिक्षक की बैठक गुरुवार को लखेरिया रोड हनुमानजी मंदिर में हुई जिसमें सर्वसम्मति  से ब्लाक अध्यक्ष  शांतिलाल masar उपाध्यक्ष रीना निनामा, सचिव नरेश, महचासिव सत्यनारायण, कोचाद्यक्ष कुसुम निनामा,को जिम्मेदारी दी गई  बैठक में अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के संभाग अध्यक्ष धुलजी maida भी मौजूद रहे और सभी योग प्रशिक्षक पुरुष और महिला मीना, सुशीला,संगीता, निरमा, संतोष, ईश्वर, नरेश, लक्ष्मी,ममता, चंद्रवीर चौहान, अभिषेक, मीरा, आदि मौजूद रहे