झोटवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस की मासिक सभा संपन्न, संगठनात्मक मजबूती पर दिया जोर

केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढ़ते अपराध पर वक्ताओं ने जताई चिंता; जमकर साधा निशाना, जातिगत जनगणना की मांग का किया समर्थन

जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं मासिक सभा का आयोजन खरबास फिलिंग स्टेशन के पीछे कालवाड़ में आयोजित की गई। इस सभा में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक मजबूती के साथ ही आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह विफल नजर आ रही है और प्रदेश में तो डबल इंजन की जगह पर्ची सरकार ही चल रही है। सभा में राज्य में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की गई और सरकार को घेरने की योजना पर भी कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए। सभा में सभी ने एक मत होकर देश में जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन किया और कहा कि अब वक्त आ चुका है जब देश में वंचित वर्ग को उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। साथ ही सभा में भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए किसान विरोधी बयान की भी जमकर निंदा की गई। इस मासिक सभा में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी, हरीश यादव, हरेंद्र पाल जादौन, अशोक शर्मा, राजेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान राम प्रकाश पिपलौदा, मांगीलाल बुनकर, राजेंद्र यादव, ममता बालोटिया, नरेंद्र शर्मा, जवाना राम थाकन, कानाराम ढकरवाल, राजेश रोलानिया, नरेंद्र मीना, राजेन्द्र गढ़ाना, सतीष वर्मा, हनुमान सहाय, मुकेश बालोटिया, इंद्रा, उमराव यादव, रामस्वरूप कुडी एवं रणवीर सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


देश में जातिगत जनगणना की तुरंत जरूरत, सरकार छीन रही है वंचितों का अधिकार: रोलानियां
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की इस मासिक बैठक में कांग्रेस नेता राजेश चौधरी रोलानियां ने कहा कि आज देश में जातिगत जनगणना की तुरंत जरूरत है ताकि वंचितों को उनके अधिकार और हक मिल सके। रोलानियां ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने हमेशा गरीबों-किसानों का हक छीनने का काम किया है लेकिन अब देश की जनता भाजपा सरकार के इरादों को समझ चुकी है और उसे अब अपने हक को मांगने से कोई नहीं रोक सकता। राजेश चौधरी रोलानियां ने कहा कि आज देश में 90 फीसदी लोगों को उनके हक से वंचित रखा जा रहा है और महज चंद लोगों को पूरा लाभ दिया जा रहा है।