डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि


कालवाड़। भारतीय जनसंघ के सस्थापंक, महान चिंतक, राजनीतिज्ञ डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी मंडल कालवाड़ के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील भामू ने कहा कि संविधान लागू करने के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संविधान में अनुच्छेद 370 जोडक़र राष्ट्रीय अखंडता को गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास किया था। उस समय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उद्योग एवं रसद मंत्री का पद त्याग दिया और देश की प्रतिष्ठा, अखंडता के लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए एक व्यापक आंदोलन शुरू किया। भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने कश्मीर सत्याग्रह अभियान शुरू किया था। इसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति तक देनी पड़ी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करके साकार हुआ है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मोहन रोलानिया, बीजेपी मंडल महामंत्री राजेश बालोटिया, गणपत जीतरवाल, अनिल तिवाड़ी, कन्हैया लाल प्रजापत, प्रताप सिंह धीरावत, राजेन्द्र यादव , सीताराम तिवाड़ी सहित अन्य कार्यकता और आमजन मौजूद रहे।