किसानों के जयपुर कूच के आगे झुका प्रशासन..मुआवजे सहित अन्य मांगों पर बन गई सहमति!

फसल खराबा के मुआवजे की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति मोजमाबाद, दूदू और फागी के किसानों ने किया जयपुर कूच, जिसके बाद संघर्ष समिति और प्रशासन की वार्ता रही सफल


किसानों ने बैरिकेट्स तोडक़र किया दूदू में प्रवेश, आखिरकार प्रशासन ने लिखित में 15 अक्टूबर तक का मुआवजा दिलवाने सहित अन्य मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन
 

मोजमाबाद/दूदू/फागी। किसान संघर्ष समिति मोजमाबाद, दूदू और फागी के तत्वाधान में फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर प्रस्तावित दूदू से जयपुर कूच के तहत सोमवार को क्षेत्र के किसान अपनी रणनीति के अनुसार प्रात: काल से ही मोजमाबाद मुख्य बस स्टैंड पर एकत्रित होना शुरू हो गए। देखते ही देखते यहां किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। किसान जय जवान..जय किसान के नारे लगाते हुए दूदू के लिए अपने-अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से रवाना हुए। जैसे ही किसान दूदू की ओर रवाना हुए पुलिस एवं प्रशासन ने मोजमाबाद सडक़ मार्ग स्थित श्री राम रिसॉर्ट के पास बैरिकेट्स लगा कर किसानों को रोकने का प्रयास किया जो  विफल रहा। किसान बैरिकेट्स तोडक़र दूदू में प्रवेश कर गए तथा दूदू पुलिया के नीचे प्रशासन की ओर से ट्रैक्टरों को रोक दिए जाने के पश्चात किसान संघर्ष समिति के किसान पैदल ही जयपुर कूच के लिए रवाना हो गए। 
किसान संघर्ष समिति की ओर से दूदू पुलिया के नीचे प्रशासन की ओर से ट्रैक्टर रोक दिए जाने के पश्चात जब किसान संघर्ष समिति के किसान जयपुर के लिए पैदल कूच के लिए रवाना हुए तो आखिरकार पुलिस एवं प्रशासन को संघर्ष समिति के पदाधिकारी के पास पहुंचकर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता के लिए मजबूर होना पड़ा, जो सफल रही। 

प्रशासन ने 15 अक्टूबर तक किसानों को खरीब फसल के खराबे का मुआवजा देने का दिया आश्वासन
किसान संघर्ष समिति के सदस्य कमल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशासन के साथ जो वार्ता की उसके अनुसार सभी किसानों को खरीफ फसल का मुआवजा 15 अक्टूबर तक दिलवाने का लिखित में आश्वासन दिया गया। चौधरी ने बताया कि संघर्ष समिति की ओर से अन्य मांगें भी लिखित में प्रशासन ने मान ली है। जिसमें फसल खराबा मुआवजा राशि का भुगतान 15 अक्टूबर तक करवाने, अत्यधिक बारिश के चलते क्षेत्र में किसानों कि फसलें खराब हो गई है जिनकी गिरदावरी 7 दिवस में करवाने, फसल खराबा मुआवजा राशि का भुगतान मोजमाबाद, दूदू और फागी के किसानों का एक साथ भुगतान करवाया जाने, अगर समय पर भुगतान नहीं किया गया तो 12 प्रतिशत ब्याज राशि के साथ भुगतान किया जाने की मांग लिखित में लेकर लिखित में लेने के पश्चात किसान शांत हुए और अपने-अपने घर को लौट गए।

किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में कई किसान नेता रहे मौजूद
किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में कमल चौधरी, रामपाल जाट, पप्पू नेहरा, रामकिशन बेनिवाल, बलदेव महरिया, गोपाल चौपड़ा, सूरज मल, रामजीलाल सायर अहलावत आदि मौजूद रहे।