श्रीगंगानगर लोकसभा का चुनाव तमाम महिला शक्ति लड़ रही है जीत पूरी जनता की होगी : प्रियंका बेलान

अनूपगढ़: राजस्थान लोकसभा में अगर सबसे मुकाबले की टक्कर है तो वो है श्रीगंगानगर लोकसभा की सीट जिस पर भाजपा ने इस बार लगातार सांसद रहने वाले कद्दावर नेता निहालचंद मेघवाल का टिकट काटकर भाजपा ने पहली बार एक महिला प्रत्याशी के रूप में नया चेहरा प्रियंका बेलान के रूप में मैदान में उतारा है। प्रियंका बेलान को टिकट मिलते ही वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव मैदान में जुट गई और लगातार गांव गांव ढाणी ढाणी जनसंपर्क तेज कर दिया। जनसंपर्क के दौरान लोगों का भारी समर्थन भी मिल रहा है। प्रचार प्रसार के दौरान प्रियंका बेलान को हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है व लोकसभा चुनाव विजय होने का आशीर्वाद भी मिल रहा है। बुधवार को प्रियंका बेलान ने लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर के गांव का जनसंपर्क किया। इस दौरान श्रीविजयनगर मंडी में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकला व रोड शो के दौरान प्रियंका बेलान का जगह-जगह मंडी वासियों ने फूल मालाएं डालकर, पुष्प बरसाकर पगड़ी पहनाकर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया व जीत की शुभकामनाएं दी। रोड शो के बाद श्रीविजयनगर व्यापार मंडल में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रियंका मिलन का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रियंका बेलान को गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नए कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए। 

 

इस मौके पर कांग्रेस के दयाल सिंह कामरा विजयनगर, रामसिंहपुर के जाने माने समाजसेवी बलविन्द्र सिंह “बिंदी” एनआरआई कनाडा,रामकिशन बागड़ी, अंबेडकर नवयुवक संघ रायसिंहनगर, एसएफआई के गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष जिला आईटीसेल, जतिन गजरा पूर्व अध्यक्ष, सूरज बतरा पूर्व जिला कमेटी,माकपा के बलकार सिंह (डब्ल्यूयूए) अध्यक्ष, छिंदा सिंह बरुआल

भाजपा परिवार में शामिल होकर प्रियंका बैलान मेघवाल को जिताने का संकल्प लिया। इस दौरान रायसिंहनगर पूर्व विधायक बलबीर लूथरा, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र लेघा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुरुचि चुघ सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस मौके पर प्रियंका बेलन ने कहा यह टिकट श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की सभी महिलाओं का विश्वास है व आप सबके आशीर्वाद से जीत भी होगी जो पूरे क्षेत्र की जीत होगी पूरी जनता की जीत होगी। प्रियंका बेलान ने कहा कि मैं आपकी बेटी बनकर आपसे आशीर्वाद स्वरुप वोट मांगने के लिए आई हूं और मुझे आशा है और विश्वास है कि आप मुझे भारी मतों से जिताकर आशीर्वाद दोगे और में विश्वास दिलाती हूं जहां भी मेरी जरूरत होगी एक सेवक बनकर आपके लिए दिन-रात इस क्षेत्र की समस्याओं के लिए लडूंगी और सर्व समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।