विधायक रामावतार बैरवा ने किया ग्राम पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण

रेनवाल मांजी। माधोराजपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हीरापुरा में ग्राम पंचायत नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा एवं जयपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर रहे। विधायक बैरवा ने नवीन भवन का लोकार्पण किया। साथ ही विधायक ने राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की तो वहीं जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा ने हीरापुरा तालाब को मॉडल तालाब बनाने की घोषणा की।
विधायक रामावतार बैरवा ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की विकास की कोई कमी नहीं आएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार आम लोगों के हितेषी सरकार है, आने वाले समय में क्षेत्र में और भी ज्यादा विकास कार्य किए जाएंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी की सरकार है हर क्षेत्र में भाजपा सरकार विकास के वादों के साथ धरातल पर काम कर रही है। ग्राम पंचायत हीरापुरा सरपंच गोपाल मीणा ने सभी का आभार प्रकट किया। किसान मोर्चा की जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह जाबड़ ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर और विकास कार्यों को लेकर विधायक की तारीफ की और कहा कि चाकसू क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं और आगामी दिनों में भी चाकसू विकास के पथ पर अग्रणी रहेगा। 
कार्यक्रम में माधोराजपुरा उपखण्ड अधिकारी राजेश मीणा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह जाबड़, रेनवाल मांजी नायब तहसीलदार अरविंद शर्मा, रेनवाल मांजी मंडल अध्यक्ष तेजपाल भाखर, गोहंदी सरपंच सूरज यादव, चित्तौड़ा सरपंच राकेश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य कमल चौधरी, जीएसएस अध्यक्ष भोजाराम गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।