राइजिंग राजस्थान जापान में हुए दो बड़े एमओयू

आगामी 'राइजिंग राजस्थान ' ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 के संदर्भ में जापान प्रवास के दौरान ओसाका में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बियानी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी, बायोसीड कॉरपोरेशन के डायरेक्टर डॉ. मनीष बियानी , बियानी कॉलेज के डीन डॉ.ध्यान सिंह गोठवाल और  जापान के निवेशक उपस्थित रहे । 

इस दौरान होटल इंपीरियल में सभी प्रवासी एकत्रित हुए। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सभी को संबोधित करते हुए प्रवासी राजस्थानी समुदाय से व्यक्तिगत वार्ता और राजस्थान के विकास को लेकर चर्चा की । 

इस चर्चा के पश्चात बायोसीड कॉरपोरेशन के डायरेक्टर डॉ. मनीष बियानी एवं सरताज ग्रुप के चेयरमैन श्याम सिंह राजपुरोहित ने राजस्थान सरकार के साथ दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर एमओयू हस्ताक्षरित किए । इस एमओयू के तहत जयपुर और जोधपुर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन और स्पोर्ट्स एकेडमी बनवाई जाएंगी । जिससे  यह प्रोजेक्ट्स राजस्थान के चहुमुखी विकास के लिए अग्रसर होता हुआ नजर आएगा। 

कार्यक्रम के अंत में रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें भजनलाल सरकार ने सभी प्रवासियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सहयोग देने की सहमति प्रदान की ।
 

Most Read