करणसर पीएचसी के साथ फिर हुआ धोखा..पहली सूची जारी हुई लेकिन नाम नदारद!

श्री रतनलाल पटनी राज प्रा. आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर धरना पांचवें दिन भी जारी, फर्जी आश्वासनों की खुलने लगी पोल, अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी


जोबनेर। झोटवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में सोमवार को पाचवें दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज प्रा. आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम कनवाडिया के नेतृत्व में धरना जारी रहा। जानकारी के अनुसार करणसर अस्पताल में पिछले पांच दिनों से धरना लगातार जारी है। कुछ युवा नेता और अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और कहने लगे कि हमारी मंत्री जी से बात हो गई हैं कि एक दो दिन में ही पहली लिस्ट जारी होगी जिसमें करणसर का भी डॉक्टर लग जायेगा। ऐसे में आप धरना समाप्त कर दो। लेकिन, पहली लिस्ट भी जारी हो गई है उसमें काफी ढूंढऩे के बाद भी जब करणसर का नाम नहीं मिला तो सभी स्थानीय निवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। करणसर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल तोतला व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने भी डॉक्टर की मांग को लेकर धरने को समर्थन दिया और कहा कि सरकार जल्दी डॉक्टर नियुक्त नहीं करती है तो पूरा व्यापार मंडल अपनी प्रतिष्ठा करके धरने को समर्थन देगा। इस मौके पर समाज सेवी गिरिराज जोशी, अर्जुन गढ़वाल, मालीराम हनिनवाल, प्रभुदयाल देवत, रामनिवास करीरा, कैलाश करीरा, वार्ड पंच विरेंद्र स्वामी, पवन शर्मा, सोहनलाल, नोलाराम, सुवालाल काका, मुन्ना भाई, कानाराम हनिनवाल, मदनलाल, प्रकाश राबड, किस्तुर मल, रामसिंह औला एवं बसंत भार्गव सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद रहे।