विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, कहा-क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को उच्चतम पायदान पर ले जाना ही लक्ष्य; शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं में अग्रणी होगा बगरू
बगरू/जयपुर। बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र बगरू के जयसिंहपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष, बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण एवं बरमदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ये निर्माण कार्य करीब तैंतीस लाख रुपए की स्वीकृत राशि से पूर्ण होगें। इस दौरान विद्यालय डॉ. वर्मा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि बगरू में शिक्षा व्यवस्था को उच्चतम पायदान पर ले जाना उनका लक्ष्य है। बच्चों की शिक्षा के लिए वे जितनी सुविधाएं दे सकते हैं, उसका पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे राजकीय विद्यालय बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा परिणाम दे रहे हैं, जो कि खुशी की बात है। डॉ. वर्मा ने विकास कार्यों के शिलान्यास के दौरान यह भी कहा कि क्षेत्र की शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता में है साथ ही आगामी समय में बीसलपुर योजना का शुभारंभ कर क्षेत्र की पेयजल समस्या का भी स्थाई निराकरण हम करने जा रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण, सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।