कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ किया कुठारघात व परिवारवाद को बढ़ाया आगे - भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी

जालोर। जालौर सिरोही लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में कावतरा दर्शन कर पूजा अर्चना कर जुंजाणी, जेरण, सेवड़ी, भाडुमठ, नरसाणा, धुमबड़िया, बागोड़ा, जैसाराम व रंगाला गांवों में जनसंपर्क किया। लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने कहा कि गांवो की सबसे बड़ी पानी की है इसके लिए तत्कालीन गहलोत सरकार में पानी की समस्या को लेकर कई बार ज्ञापन दिया लेकिन पानी की समस्या को दूर करने के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बत्तीसा बांध के लिए 213 करोड़ का बजट देकर बांध का काम शुरू करवाया था जैसे ही गहलोत सरकार बनी बत्तीस बांध का कार्य ठंडा बस्ती में डाल दिया।

उन्होंने कहा कि वे माही बांध का पानी लाने का प्रयास करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से स्थानीय की मांग थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने संसदीय क्षेत्र से अपने बेटे को चुनाव लड़ा कार्यकर्ताओं के साथ कुठारघात किया व परिवारवाद की राजनीति की है जिसे इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का भी पता नही है वह जनता के दुख दर्द को क्या समझेंगे।उन्होंने कहा कि आमजन के आशीर्वाद से मैं जीतगा तो भी मैं आप सबके बीच में रहूंगा क्योंकि मैं आपके परिवार का हूं और आपके सब कुछ दुख दर्द को समझता हूं।इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।