राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण जयपुर का अहम फैसला, एड. जेएम चौधरी के तर्कों से हुए सहमत, शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से जवाब तलब
जयपुर। राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण जयपुर के सदस्य शुचि शर्मा एवं आईएएस चेतनराम देवड़ा ने एक महत्वपूर्ण आदेश में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में नियुक्त सहायक अभियंता के तबादले को नियमों की अवहेलना मानते हुए उनके तबादले पर स्टे लगा दिया है। साथ ही अधिकरण द्वारा शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं अन्य से इस मामले में जवाब तलब किया है। एड. जेएम चौधरी ने बताया कि सहायक अभियंता महावीर प्रसाद का स्थानांतरण पंचायत समिति जालसू जयपुर ग्रामीण से काटपुतली जिला के पावटा में कर दिया गया था। लेकिन अधिकरण द्वारा एड. जेएम चौधरी से सहमत होकर इसे एक माह की अल्प अवधि में किए तबादले को नियमों की अवहेलना मानते हुए स्थानांतरण पर रोक लगा दी गई।