उत्कृष्ट कार्यों के लिए जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच का हुआ सम्मान

हिंगोनिया। विकास कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने पर ग्राम पंचायत जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच कजोड़मल सिंघल का ग्रामीणों ने सम्मान किया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ओमप्रकाश कुमावत, समाजसेवी मुकेश कुमावत के नेतृत्व में विकास कार्यों को हमेशा ईमानदारी व मुख्य धारा से प्राथमिकता से करवाने पर ग्रामीणों की मौजूदगी में माल्यार्पण कर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 
उल्लेखनीय है कि जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच कजोड़मल सिंघल युवाओं व बुजुर्गों दोनों में सामंजस्य स्थापित कर ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में ही नहीं जिला स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं। इस अवसर पर सरपंच सिंघल ने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाना व जनता में सामंजस्य स्थापित करना मुख्य उद्देश्य रहा है। इस दौरान पूर्व उप सरपंच मदनलाल शर्मा, शंकर लाल शर्मा, ओमप्रकाश कुमावत, समाजसेवी मुकेश कुमावत, सुरेश बुरडक़, महेंद्र मीणा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।