मालवीया नगर एसीपी आदित्य पूनिया ने खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में अपहरण व फिरौती की वारदात का किया खुलासा

साजिश में शामिल 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त गाड़ी और फिरौती की रकम भी बरामद 

जयपुर। राजधानी में लगातार बढ़ती अपहरण और लूट की वारदातों पर लगाम लगाने की शुरूआत मालवीया नगर एसीपी आदित्य पूनिया ने कर दी है। अपहरण के ऐसे ही एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और एसीपी आदित्य पूनिया के नेतृत्व में खोह नागोरियान पुलिस ने पूरे गैंग का पर्दाफाया करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पूरे प्रकरण के अनुसार पीडि़त प्रहलाद कुमार चतुर्वेदी पुत्र सुरेन्द्र मोहन चतुर्वेदी निवासी गांव सलावद थाना नादौती, जिला गंगापुर सिटी हाल किरायेदार मकान नम्बर 223 गोर्वधन धाम, खोरी रोड लूणियावास थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर ने परिवाद दर्ज करवाया था कि उसका एवं उसके साथी रवि मीणा को अज्ञात आरोपियो ने ं लूणियावास से अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उनके साथ गाड़ी में मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर 7 हजार रूपये पीडि़त के फोन पे अकाउंट से ईमित्र के जरिये आरोपियों ने लूट लिए। 
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी आदित्य पूनिया के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें थानाधिकारी विशाल जांगिड़, एसआई मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल धीरज, बजरंग, रविन्द्र एवं दिनेश की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास व ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिये आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन का पता लगाया गया गया और वाहन की तलाश की गई। टीम द्वारा सतत प्रयास किये जाकर घटना के आरोपी लवकुश मीणा (26) पुत्र श्योदान मीणा, नीरज कुमार मीणा (26) पुत्र मुकेश कुमार मीणा एवं  सचिन कुमार (24) पुत्र नेहरूलाल को दस्तयाब किया जाकर आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन गाडी स्वीफट डिजायर तथा फिरौती की राशि को बरामद किया गया। घटना में अन्य दो आरोपी वांछित है, जिनकी तलाश जारी है।