बगरू पुलिस ने धर दबोचे शातिर वाहन चोर..दो गिरफ्तार; चोरी गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद

बगरू। थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों के मद्देनजर आलोक सिंघल अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में हेमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरु के सुपरविजन में मोती लाल शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बगरु जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल आस पास सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। दर्ज प्रकरण के घटना स्थल मणिपाल युनिवर्सिटी दहमी कलां बगरु पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिनमें दो व्यक्ति मोटर साईकिल चोरी कर ले जाते हुये नजर आये। टीम द्वारा अथक प्रयास कर सीसीटीवी कैमरो के आधार पर आरोपियों का रूट मैप तैयार कर आरोपियों को नामजद कर अशोक कुमार व लक्ष्मण जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग थानों से चोरी की गई 9 मोटर साईकिल बरामद की।