नशीली दवाइयों के स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान की जागरूकता को लेकर बीएसएफ के जवानों ने निकाली रैली, कमांडेंट बुद्ध शासन धर ने किया संबोधित
जयपुर। दिल्ली रोड पर सीमा सुरक्षा बल की चौंप स्थित 39वीं बटालियन मुख्यालय पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने तथा अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कमांडेंट बुद्ध शासन धर के मार्गदर्शन में रैली का आयोजन किया गया। रैली बटालियन मुख्यालय से निकलकर पोखरियावाला, ईशरावाला तथा बिलोंची गांव में पहुंची। इस दौरान रैली में वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारीगण तथा जवानों सहित उनके परिवार जनों व ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। कमांडेंट बुद्ध शासन धर ने इस दौरान कहा कि नशीली दवाओं के सेवन से आज का युवा गलत दिशा में जा रहा है। युवाओं को नशीली दवाओं से होने वाले नुकसान का पता नहीं है। ऐसे में वे इस दल-दल में चले जाते हैं। साथ ही इनकी अवैध तस्करी भी करने लग जाते हैं। जो कि राष्ट्र हित में नहीं है। धर ने ग्रामीणों व जवानों को इस संबंध में अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा।