राष्ट्रीयस्तर पर खेलेगा मोजमाबाद उपखंड का छात्र तेजपाल चौधरी

विद्यालय परिसर में हुआ स्वागत

मौजमाबाद: सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरडी़ के छात्र तेजपाल जाट का राष्ट्रीय स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। तेजपाल जाट  राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में  टीम से भाग लेंगे। इस दौरान  चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया।   इस  अवसर पर शारीरिक शिक्षक  अशोक मुण्डोतिया ने बताया कि तेजपाल दूदू जिले का नाम रोशन  करेगा। इस दौरान  जाट का विद्यालय परिवार एवं ग्रामीण जनों ने विद्यार्थी का माला पहनाकर और मुंह मीठा करा कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य रामअवतार प्रजापत एवं विद्यालय प्रशासन में छात्र तेजपाल को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी।