उदयपुर घटना के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद, VHP और बजरंग दल की अपील पर कई संगठनों का मिला साथ

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या मामले का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. इस बीच विरोध की आंच छत्तीसगढ़ भी पहुंच गई है. कई हिंदु संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है  विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने आज यानी 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है  उदयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में जयपुर बंद सफल होने के बाद अब सर्व हिन्दू समाज की ओर से रविवार को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन होगा. इसके लिए लोगों से सुबह 10 बजे बड़ी चौपड़ पर एकत्रित होने का आहृवान किया गया है. इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का आकलन किया जा रहा है.

बड़ी चौपड़ पर पहले सभा होगी और उसके बाद सांगानेरी गेट तक मौन जुलूस निकाला जाएगा. फिर सांगानेरी गेट स्थिति हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा. आज बुलाए बंद को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा का कहना है, “राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों हुई घटना के विरोध में 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसका समर्थन सर्व समाज और सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा दिया जा रहा है.