कानून-व्यवस्था को दबंगों की ‘खुलेआम चुनौती’..किसान की भूमि पर जबरन कब्जे का किया प्रयास!

कालवाड़ तहसील के ग्राम लालपुरा पटवार का मामला, पीडि़त द्वारा काबिज रजिस्टर्ड भूमि को कब्जाने की कोशिश, तारबंदी तोड़ी; रोकने पर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी


जयपुर। राजधानी में दबंग भूमाफिया अब बेलगाम होते जा रहे है। हद तो यह हो गई है कि अब आमजन की जमीनें तक सुरक्षित नहीं है और डरा-धमकाकर और मारपीट कर उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कालवाड़ तहसील में सामने आया है जहां इन दबंगों द्वारा खातेदारी कृषि भूमि पर कब्जा करने का खुलेआम प्रयास किया गया और रोकने पर गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी तक दी गई। इस बाबत पीडि़त ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवाद के अनुसार बाबू देवी पत्नी छित्तर मल चौधरी निवासी प्लॉट नं. बी-54, अग्रसेन नगर, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा ने बताया कि ग्राम लालपुरा पटवार हल्का पचार, भु अभि.नि. क्षे. कालवाड़, तह. कालवाड़, जिला जयपुर की खमरा नंबर 345, 346, 351 एवं 352 की खातेदारी कृषि भूमि कुल रकबा 41 बीघा 5 बीस्वा खातेदार बन्नाराम पुत्र भूराराम, अर्जुन पुत्र भुराराम निवासी ग्राम पचार तह. कालवाड़, जिला जयपुर में उनके हिस्से की भूमि 2 बीघा 2 बीसवा को दिनांक 4.7.2005 को जरिये विक्रय पत्र खरीद कर अपने हक में रजिस्ट्री करवाकर मौके पर काबिज होकर भौतिक कब्जा प्राप्त किया था। तभी से पीडि़त ने अपने हिस्से की जमीन के चारों और तारबंदी करवा रखी है। लेकिन 3.5.2024 को अर्जुन पुत्र भूरा राम, उसके लडक़े मालीराम व राहुल व उसकी पत्नी गलकु देवी ने तारबंदी हटा दी। इसकी सूचना मिलने पर पीडि़त मौके पर गये तो आरोपियों ने मिलकर पीडि़त के साथ गाली-गलौच की और झगड़ा करने लगे तथा कहने लगे कि ये जमीन उनके हिस्से की है इसमें तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही आरोपियों ने पीडि़त के साथ गौली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। पूरे घटनाक्रम से घबराए पीडि़त एवं उसके परिवार ने अब पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई।