‘डिजिटल रिपॉजिटरी’ में सुरक्षित रहेंगे खिलाडिय़ों के सर्टिफिकेट, पूरा पोर्टल समर्पित

जयपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में स्पोर्ट्स प्रमाण-पत्र के लिए ‘डिजिटल रिपॉजिटरी’ पोर्टल खिलाडिय़ों को समर्पित कर दिया गया है। जिसमें खिलाडिय़ों ने सर्टिफिकेट अपलोड करना भी शुरू कर दिया है। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि अब रिपॉजिटरी पोर्टल खिलाडिय़ों को उनके सभी खेल प्रमाण पत्रों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा देगा, जिससे उन्हें भौतिक प्रमाण पत्रों की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
उन्होने बताया कि खिलाड़ी एसएसओ आइडी पर लोगिन करें, जहां स्पोट्र्स व यूथ पर क्लिक करके जीटूसी आइकोन पर क्लिक करे, जिसके बाद स्पोट्र्स और यूथ पर क्लिक करें। इसके बाद अलग-अलग मोड दिखाई देगे, जिसमें डिजिटल रिपोजिटरी आईकन पर क्लिक करके जनाधार अपलोड कर देंने के बाद अपने आप डिटेल आ जायेगी। इसके बाद खिलाड़ी जिन प्रतियोगिताओं में खेले उनके सर्टिफिकेट अपलोड कर फिर सबमिट कर दे।