दूसरे चरण के मतदान के बाद फलौदी सट्टा बाजार ने प्रदेश की सभी 25 सीटों के लिए दिए भाव, कुछ खबरें भाजपा के लिए तो कुछ कांग्रेस के लिए चौंकाने वाली
बाड़मेर-जैसलमेर में भाजपा के तीसरे नंबर पर आने का अनुमान, नागौर-सीकर और चुरू में भी उलटफेर के आसार, टोंक-सवाई माधोपुर और दौसा में कांटे की लड़ाई
जयपुर। राजस्थान में दो चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब कयासों का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी राजस्थान में मिशन 25 के तहत सभी 25 सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रही है, तो कांग्रेस चौंकाने के लिए तैयार रहने की बात कह रही है। लेकिन, फलौदी का सट्टा बाजार कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है। दरअसल, चुनाव संपन्न होते ही फलोदी सट्टा बाजार काफी एक्टिव हो गया है। फलौदी सट्टा बाजार सालों से चुनाव को लेकर एक्टिव रहा है, जहां उम्मीदवारों के जीत और हार के फैसले किये जाते हैं। हालांकि, यह आंकड़े कभी-कभी गलत भी साबित होते हैं। राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार के भाव खुल गए हैं। जबकि इसमें बदलाव भी देखा जा रहा है। वहीं राजस्थान के 6 लोकसभा सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जिससे शायद बीजेपी की धडक़ने बढ़ा दी होगी।
सट्टा बाजार के भावों के अनुसार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम व निर्दलीय रविंद्र सिंह में टक्कर बताई जा रही है। कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल का भाव 90 पैसे हैं, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का भाव 1.25 रुपए बताया जा रहा है। वही भाजपा के कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपए है। केद्रीय मंत्री और जोधपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत बताई जा रही है। इस सीट पर भाजपा का भाव 20- 25 पैसे है, तो वही कांग्रेस का भाव 4 रुपए बताया जा रहा है यानी भाजपा के शेखावत ने उचियारडा को मात दे सकते है।
आंकलन के अनुसार जालौर-सिरोही सीट पर वैभव गहलोत की नैया फिर नहीं होगी पार
जालौर लोकसभा सीट से पूर्व सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव मैदान में है और यहां पर कांग्रेस की जीत बताई जा रही है, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो उन पर सट्टे का भाव भाजपा के लुंबाराम चौधरी की तुलना में ज्यादा है, जिससे उनकी नैया इस बार भी पार होती नहीं दिख रही है। लुंबाराम के भाव 30-35 पैसे है वैभव का भाव 2.50 रुपए है। हालांकि दूसरे चरण में 13 सीटों पर हुए मतदान के बाद फलौदी सट्टा बाजार में इनमें से 11 सीटों पर भाजपा के पक्ष में भाव बता रहा है, जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में भाव बताए गए हैं।
दो बार के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और हरीश मीणा में कांटे की टक्कर
टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा और दो बार से सांसद भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है, सट्टा बाजार मे दोनों के भाव समान है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं फलोदी सट्टा बाजार 19 अप्रैल को संपन्न हुए 12 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर स्पष्ट भाजपा के भाव बता रहा है। वही, 2 सीटों पर कांग्रेस के स्पष्ट भाव बताए जा रहे हैं। जबकि सीकर सीट पर भयंकर टक्कर बताई जा रही है।
श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर व नागौर में भाजपा को स्पष्ट भाव
गंगानगर, बीकानेर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर व नागौर में भाजपा के स्पष्ट भाव है। वहीं, चूरू, झुंझुनू सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी है, जबकि सीकर सीट पर भयंकर टक्कर बताई जा रही है। फलौदी सट्टा बाजार में जिन प्रत्याशियों पर कम भाव लगाए जाते हैं, उन प्रत्याशियों की जीत की संभावना अधिक होती है और जिन प्रत्याशियों के भाव अधिक होते हैं, उनकी जीत की संभावना कम होती है। यह कर्नाटक- हिमाचल विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में आया।
सट्टा बाजार के अनुसार प्रदेश की इन 6 सीटों पर फंसा है भाजपा के लिए फंसा है जबर्दस्त पेंच
फलोदी सट्टा बाजार में नए भाव के मुताबिक दौसा सीट, करौली धौलपुर, सीकर, झुझूनूं, चूरू और नागौर लोकसभा सीट पर जबरदस्त उलटफेर देखने को मिल रहा है। नागौर लोकसभा सीट की बात करें तो फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रुपये हैं. जबकि गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का भाव 60 से 70 पैसे हैं। दौसा लोकसभा सीट पर भी बड़ा उलटफेर दिख रहा है। यहां बीजेपी उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा का भाव जहां 1.30 रुपये हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा का भाव 60 से 70 पैसे हैं। यानी मुरारी लाल मीणा आगे चल रहे हैं। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव का भाव 1.50 रुपये तक पहुंच गया है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव का भाव 40 से 50 पैसे है। यानी दोनों के बीच बड़ा अंतर दिख रहा है।
सीकर-चुरू और झुंझुनूं में भाजपा के लिए नहीं आती दिख रही अच्छी खबर
सीकर लोकसभा सीट से भी बीजेपी के लिए फलोदी सट्टा बाजार बुरी खबर लेकर आ रहा है। यहां बीजेपी प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती का भाव 1.50 रुपये है। जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अमराराम का भाव 40 से 50 पैसे बताया जा रहा है। झुझुनूं में बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का भाव 1.30 रुपये हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला का भाव 50 से 60 पैसे हैं। चूरू लोकसभा सीट राजस्थान में हॉटसीट बन गई है। फलोदी सट्टा बाजार इस बार कांग्रेस के फेवर में हैं। यहां बीजेपी उम्मीदवार दवेंद्र झाझडिय़ा का भाव 1.25 रुपये हैं तो वहीं राहुल कस्वां का भाव 60 से 70 पैसे है, यानी यहां कस्वां का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार जानिए सभी 25 सीटों का हाल
जोधपुर लोकसभा सीट
भाजपा : गजेंद्र सिंह शेखावत 20- 25 पैसे
कांग्रेस: करण सिंह 4 रुपए
बाड़मेर लोकसभा सीट
भाजपा: कैलाश चौधरी 3 रुपए
कांग्रेस: उम्मेदाराम 80-90 पैसे
निर्दलीय: रविंद्र सिंह 1.25 रुपए
पाली लोकसभा सीट
भाजपा: पीपी चौधरी 35-40 पैसे
कांग्रेस: संगीता बेनीवाल 3 रुपए
जालोर लोकसभा सीट
भाजपा: लुंबाराम चौधरी 30-35 पैसे
कांग्रेस: वैभव गहलोत 2.50 रुपए
राजसमंद लोकसभा सीट
भाजपा: महिमा कुमारी 70-80 पैसे
कांग्रेस: दामोदर प्रसाद गुर्जर 1.20 रुपए
अजमेर लोकसभा सीट
भाजपा: भागीरथ चौधरी 70-75 पैसे
कांग्रेस: रामचंद्र चौधरी 1.50 रुपए
भीलवाड़ा लोकसभा सीट
भाजपा: दामोदर अग्रवाल 80-90 पैसे
कांग्रेस: सीपी जोशी 1.10 रुपए
चित्तौडग़ढ़ लोकसभा सीट
भाजपा: सीपी जोशी 40-50 पैसे
कांग्रेस: उदयलाल आंजना 1.50 रुपए
उदयपुर लोकसभा सीट
भाजपा: मन्नालाल रावत 60-70 पैसे
कांग्रेस: ताराचंद मीना 1.75 पैसे
बांसवाड़ा लोकसभा सीट
भाजपा: महेंद्रजीत सिंह मालवीया 80-90 पैसे
कांग्रेस: राजकुमार रोत 1.15 रुपए
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट
भाजपा: हरीश मीणा 1 रुपए
कांग्रेस: सुखबीर जौनपुरिया 1 रुपए
कोटा लोकसभा सीट
भाजपा: ओम बिरला 40-45 पैसे
कांग्रेस: प्रहलाद गुंजल 1.60 रुपए
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट
भाजपा: दुष्यन्त सिंह 5-10 पैसे
कांग्रेस: उर्मिला जैन भाया 10 रुपए
गंगानगर लोकसभा सीट
भाजपा: प्रियंका बालन 80-90 पैसे
कांग्रेस: कुलदीप इंदौरा 1.24 रुपए
बीकानेर लोकसभा सीट
भाजपा: अर्जुन राम मेघवाल 10 -15 पैसे
कांग्रेस: गोविंद राम मेघवाल 8 रुपए
चूरू लोकसभा सीट
भाजपा: देवेन्द्र झाझडिय़ा 1.25 रुपये
कांग्रेस: राहुल कस्वां 60-70 पैसे
झुझूनूं लोकसभा सीट
भाजपा: शुभकरण चौधरी 1.30 रुपये
कांग्रेस: बृजेंद्र ओला 50-60 पैसे
सीकर लोकसभा सीट
भाजपा: स्वामी सुमेधानंद सरस्वती 1.50 रुपये
कांग्रेस: अमराराम 40-50 पैसे
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट
भाजपा: राव राजेंद्र सिंह 70-80 पैसे
कांग्रेस: अनिल चोपड़ा 1.25 रुपये
जयपुर लोकसभा सीट
भाजपा: मंजू शर्मा 30-35 पैसे
कांग्रेस: प्रताप सिंह खचारियावास 3 रुपए
अलवर लोकसभा सीट
भाजपा: भूपेंद्र यादव 70-75 पैसे
कांग्रेस: ललित यादव 1.40 रुपये
भरतपुर लोकसभा सीट
भाजपा: रामस्वरूप कोली 40-50 पैसे
कांग्रेस: संजना जाटव 1.50 रुपये
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट
भाजपा: इंदु देवी जाटव 1.50 रुपये
कांग्रेस: भजनलाल जाटव 40-50 पैसे
दौसा लोकसभा सीट
भाजपा: कन्हैया लाल मीणा 1.30 रुपये
कांग्रेस: मुरारी लाल मीणा 60-70 पैसे
नागौर लोकसभा सीट
भाजपा: ज्योति मिर्धा 1.25 रुपये
कांग्रेस: हनुमान बेनीवाल 60-70 पैसे
डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार का आंकलन गलत भी साबित हो सकता है, भाव सिर्फ अनुमान आधारित
दरअसल, जनता की राय जानना एक सरल काम नहीं है। यह देखना कि लोग किस तरह के अनुमान लगाते हैं और कौन-कौन सी जानकारियों पर भरोसा करते हैं, यह दिलचस्प है। इस बाजार में लोग कहते हैं कि वे अखबार पढ़ते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स देखते हैं, नेताओं की सभाओं में भाग लेते हैं और वोटिंग प्रतिशत का ध्यान रखते हैं। लेकिन यह भी सत्य है कि सबकी राय एक समान नहीं होती। फलोदी के इस बाजार में हर किसी को अपना विचार रखने का हक है। फलोदी में यह सट्टा करीब 500 साल से खेला जा रहा है। यहां का सट्टा बाजार काफी प्रसिद्ध है और ऐसा कहा जाता है कि ऐसा सट्टा किसी और जगह नहीं खेला जाता है। यहां कहा जाता है कि हर गली-मोहल्ले में सट्टा खेला जाता है और किसी के फेंके गए जूते का सीधा या उलटा होने पर भी सट्टा लगता है।