आरपीएफ ने रेल यात्री सुरक्षा,समझाइसअभियान चलाकर लोगों को किया सतर्क।

फुलेरा: रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विक्रम सिंह ने स्टाफ के साथ फुलेरा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए शनिवार को समझाइए अभियान चलाकर रेल यात्रियों, आवागमन करने वाले जल सेवकों व वेंडर्स के साथ समझाइए की गई, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि फुलेरा रेलवे स्टेशन व यार्ड 24 *7 ट्रेनों का आवागमन लगा रहता है, वही स्टेशन क्षेत्र में पुनर्विकास निर्माण कार्य भी चल रहा है, प्लेट फॉर्म 4-5 पृथक होने तथा जल सेवादार एवं वंडर्स के असामयिक आवागमन को आरपीएफ ने गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ के उप निरीक्षक विक्रम सिंह मय स्टाफ व रेल यात्री संघ (एकी) अध्यक्ष अशोक वासदेव, समाज सेवी शक्तिसिंह को साथ लेकर वेंडरों, यात्रियों, रेल कर्मचारियों ,जल सेवावाले सेवादारो सहित सभी को रेल लाईन क्रॉस नही करने, चलती ट्रेन पर खान पान सामान नहीं देने, पायदान पर यात्रा नही करने, जहर खुरानी से बचने , सुरक्षित रहने आदि के बारे मे समझाइश की गई। इस मौके पर आरपीएफ के ए असआई गूगन राम व महिला कांस्टेबल कुशुम मौजूद रहे।