केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन

सीटेट परीक्षा होगी 20 अगस्त को

इस बार होगी ऑफलाइन मोड से परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन

दो पारियों में होगी परीक्षा

सीटेट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी  सीटेट को अब ऑफलाइन मोड पर कराने का फैसला किया है । यह परीक्षा 20 अगस्त को होगी। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक सीटेट की परीक्षा अब पेन पेपर मोड पर होगी। देशभर में इसका आयोजन 20 अगस्त को किया जाएगा। पहले यह परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड पर आयोजित होने वाली थी लेकिन बोर्ड ने अब ऑफलाइन मोड पर कराने का फैसला लिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।आपको बता दें कि परीक्षा दो पारी में सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक होगी। पहले पेपर की परीक्षा में कक्षा एक से पांचवीं यानी प्राथमिक स्तर के शिक्षक की पात्रता और दूसरे पेपर में छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक की पात्रता को परखा जाएगा ।यह अलग बात है कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड पर होने वाली इस पात्रता परीक्षा  को ऑफलाइन मोड पर क्यों किया जा रहा है लेकिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तिथि घोषित होने पर खुशी जाहिर की है।।