कालवाड़ में हो रहा अवैध मिट्टी खनन..तहसीलदार से तुरंत रोक लगाने की मांग

खसरा नं. 80 में पत्थर खनन के लिए जारी की गई है लीज, जबकि खसरा नं. 78 में अवैध रूप से बेची जा रही मिट्टी, तहसीलदार को ज्ञापन देकर दर्ज करवाई शिकायत

जयपुर। ग्राम कालवाड़ में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है जहां पत्थर खनन की लीज की आड़ में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर बेचा जा रहा है। इस बाबत स्थानीय निवासी रामनिवास नटवाडिय़ा पुत्र प्रभुदयाल जाट ने कालवाड़ तहसीलदार को शिकायत दर्ज करवाई है कि ग्राम कालवाड़ के खसरा नं. 78 में अवैध रूप से मिट्टी बेची जा रही है जबकि लीज का पट्टा खसरा नं. 80 में मिला हुआ है जो पत्थर खान के लिए है। ऐसे में प्रार्थी द्वारा तहसीलदार से तुरंत अवैध रूप से मिट्टी खनन को रोकने की मांग की गई है।