मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में मनाया गया  अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस

जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर जीवन में संघर्ष करने वाली 21 महिलाओं का सम्मान किया गया। गुलाबी नगर के वैशाली नगर स्थित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में आयोजित सम्मान समारोह में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक बीपी चंदेल ने सभी महिलाओं का प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और क्राउन पहनाकरकर सम्मान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  के एल चौधरी, उर्मिला ओझा और  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुनव्वर अली चौधरी थे। समाज सम्मान समारोह में संयुक्त निदेशक बीपी चंदेल ने कहा कि राज्य सरकार की 132 योजनाओं के माध्यम से समाज कल्याण के काम किया जा रहे हैं ।जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक राज्य सरकार वंचितों की सेवा में जुटी है। इससे पहले आयोजक सुजस सांस्कृतिक सेवा संस्थान के प्रोजेक्ट इंचार्ज मुकेश शर्मा, डॉक्टर अलीशा,मैनेजर नोवेल्टी कुमावत और सीनियर केयर टेकर अंजलि कुमावत और पवन डीडवानिया ने अतिथियों का स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर  रेशम कौर, आसेफा अली,  अनीता सक्सेना, पुष्पा देवी कुमावत ,विजया नवीन सरावगी, मोना बलानी, गजराज कंवर ,शशि शर्मा, उषा गुप्ता ,संतोष देवी, कमला देवी, कुलजीत कौर,  लक्ष्मी जादौन, उर्मिला ओझा , एसआई सोनम गुप्ता , उर्मिला राय, अनिता कौर, ममता सक्सेना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय किशनगढ़ रेनवाल प्रवासी मंडल के संयुक्त महासचिव कमल जैन ने किया।