हज के अरकान  पुरे करके आने के बाद भी , हज यात्रियों को  हाजी की तरह से आचरण में भी बदलाव लाना ज़रूरी ,, जुबेर अहमद

कोटा:कोटा संभाग के हज यात्री टीकाकरण , प्रशिक्षण शिविर में , प्रदेश हज कमेटी के चेयरमेन विधायक अमीन कागज़ी ने सभी हाजियों को सलाह दी है की केंद्रीय हज कमेटी का हज सुविधा ऐप तय्यार है , उक्त ऐप को सभी हज यात्री डाउन लोड करें ,इस ऐप में देश के , प्रदेश के सभी हज यात्रियों का रिकॉर्ड होगा , आवश्यक जानकारियां उपलब्ध रहेंगी , जबकि आवश्यकता पढ़ने पर हज यात्री सीधे ऐप के ज़रिये  संबंधित व्यक्ति से भी सम्पर्क कर सकता है , शिकायत दर्ज करा सकता है , ,अमीन कागज़ी ने कोटा हज यात्रियों को मेनाल होटल में मुबारकबाद देते हुए कहा के अल्लाह ने आपको उसके घर बुलाया है , आप सभी अरकान खुशियों के साथ पूरा करें , और सफल यात्रा के साथ भारत वापस आएं यही दुआ है , 

कोटा शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद ने कहा के , अल्लाह ने आपको मख़सूस और  बेहतर होने से हज के लिए चुना है , ,ऐसे में सभी को अपने आचरण में भी एक हाजी की  तरह से व्यवहार  करना  चाहिए  उन्होंने कहा के कुछ एक अपवाद ऐसे भी हैं के वोह हज तो करके आते ,है  लेकिन अपने दैनिक आचरण ,, व्यवहार  में एक हाजी की तरह बदलाव नहीं लाते , जबकि हज करने के बाद , बदलाव ज़रूरी है , , राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने कहा के मक्के ,, मदीने  में जब कोई हाजी , राह भटक जाता है , तो इधर उधर वोह तिरंगा तलाशता है , और तिरंगा देखकर उसके चेहरे खिल उठते है , क्योंकि तिरंगा ही , एक भारतीय की पहचान है ,, पूर्व मंत्री   शान्ति कुमार धारीवाल ने कहा के पहले हज सस्ता था , तो हज यात्रियों की संख्या ज़्यादा रहती थी , ,लेकिन अब हज का खर्च अचानक बढ़ा देने से , हज यात्रियाँ की संख्या में कमी आई है , शांति धारीवाल ने सभी हज यात्रियों को बधाई देते हुए कहा के , यह मुल्क सभी धर्मों का है , लेकिन वर्तमान में हालात बदले जा रहे है , ,इस मुल्क में सभी धर्मों के मिल जुलकर साथ रहने , एक दूसरे के मददगार बनकर काम करने की संस्कृति है , इसे हमें बचाकर रखना है , शान्ति धारीवाल ने हज प्रशिक्षण शिविर के कामयाब प्रबंधन के लिए संयोजक हाजी गफ्फार मिर्ज़ा ,, प्रदेश हज कमेटी सदस्य उप महापौर सोनू कुरैशी को , मुबारकबाद देते हुए कहा , के ऐसे कार्यक्रम टीम भाव से सफल होते है ,,उन्होंने पूरी हज प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रबंधन टीम को बधाई भी दी ,,,  ,हज प्रशिक्षण में कोटा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने कहा के सभी हाजियों को मुबारक़बाद , बधाई , उन्होंने कहा के सभी धर्मों में मूल भाव ,भाईचारा , सद्भावना एक दूसरे की मदद करने की सीख है , और हज का मुक़द्दस सफर आपको नसीब हुआ है ऐसे में आपका हज खुशियों के साथ क़ुबूल  हो ,,  प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए उप महापौर प्रदेश हज कमेटी सदस्य सोनू कुरैशी ने कहा के सभी हज यात्रियों की कामयाब यात्रा हो , ऐसी सभी की दुआएं है , , उन्होंने कहा के शांति कुमार धारीवाल साहब ने मुझे हज कमेटी का सदस्य बना कर यह ज़िम्मेदारी दी है , अल्लाह का शुक्र है के में इस ज़िम्मेदारी को पूरी टीम की मदद से बहतर तरीके से निर्वहन करने में सफल रहा हूँ ,, ,सोनू कुरैशी ने , ,कोटा में शांति कुमार धारीवाल द्वारा करवाए गए विकास सोंदर्यकरण कामों की भी प्रशंसा करते   उक्त कार्यों की समाज की उपयोगिता के बारे में बताया ,, कार्यक्रम का  संचालन फ़ारुक़ राणा ने किया , अंत में एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने सभी को धन्यवाद दिया ,, प्रशिक्षण कार्यक्रम में , व्यवस्थित तरीके से सभी हाजियों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण हुआ , बाद में उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण प्रमाणपत्र दिया गया  कार्यक्रम में , जमील अहमद एडवोकेट   खलीलुलिद्दीन इंजीनियर ने भी अहराम बाँधने और हज के अरकान के बारे में हज यात्रियों को पूर्व प्रशिक्षण दिया ,, जबकि हाजी डॉक्टर अज़हर मिर्ज़ा ने , व्यवस्थित तरीके से , डिजिटल व्यवस्था के तहत , आवेदन भरने के बाद , हज यात्रा की शुरुआत के पहले दिन से एयरपोर्ट पहुंचने , सामानों की पेकिंग वगेरा के बारे में फोटो , विडिओ के ज़रिये बताया , फिर मक्के और मदीने में जहाँ जहाँ ठहरना है , इबादत करना है , तव्वाफ़ करना है , हर अरकान के बारे में , व्यवस्थित तरीके से फोटो और विडिओ के साथ ,समझाया जिसकी सभी ने सराहना की , ,मज़हर मिर्ज़ा ने सभी हज यात्रियों की मेज़बानी करते हुए , उनकी ज़रूरतों का पूरा ख्याल रखा ,,, संयोजक हाजी गफ्फार मिर्ज़ा ने सभी हज यात्रियों का ,, महमानों का , अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया , प्रशिक्षण शिविर में डॉक्टर आज़म बेग , हशरूद्दीन पठान , नौशे खान ,, अज़ीज़ अंसारी , बाबू खान , सरफ़राज़ अंसारी , साजिद जावेद , मौलाना रौनक अली ,  अब्दुल मजीद कमांडो , न्याज़ अहमद निक्कू भाई,, मजीद मलिक इलियास अंसारी , ज़हीर एडवोकेट , अख्तर खान अकेला , तबरेज़ पठान , मोहम्मद मियाँ , गुड्डा कुरैशी , इरफ़ान गोरी , ,गुलशेर अहमद ,, आसिफ मिर्ज़ा , शमा मिर्ज़ा  परवेज़ अंसारी , इलियास नागोरी , ,अब्दुल शकील मदरबख़्श ,,हकीम खांन , नसरु अंसारी ,, तोसीफ अहमद  मुकर्रम खान ,, सलीम अब्बासी ,,  मंज़ूर तंवर, आबिद कागज़ी , फरमान पठान, नासिर मोहम्मद  शराफत अली ,, शाहिद मुल्तानी , नोशे खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ,, , ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान